DNA क्या है ? full form of dna

DNA kya hai ? दोस्तों हम बहुत बार सुनते है DNA के बारे में लेकिन हमें यह पता नहीं है की DNA kya hai ? आज हम यही जानेंगे की आखिर DNA kya hai और What is DNA in hindi में जानेंगे । दोस्तों DNA kya hai आज इस पुरे बिस्तर में चर्चा करेंगे और जानेंगे की DNA kya hai ?

आप सभी ने DNA test का नाम तो जरूर सुना होगा Science में इस समय 1200 तरह के DNA test मौजूद है DNA test की मदद से आपसे किसी सख्स से सम्बन्ध का पता चलता है यानि की इस test से आपके आपने माता पिता , दादा दादी , खानदान का पता चलता है क्या आपको पता है DNA test के जरिये कई बार अपराधों को सुलझाने में और जायदाद की उत्तराधिकारी पता करने में मदद मिलती है । इस समय science ने बहुत तरक्की कर ली है इस समय किसी भी बच्चे में बीमारी का पता उसके Dna test से लगा सकते है।chaliye अब जानते है Dna kya hai ?

Dna kya hai | dna ka pura naam kya hai | dna kya hota hai

सबसे पहले हम बात करते है आखिर Dna hota kya hai ? 1953 में बैज्ञानिक James watson , English physicist Francis Crick ने की Dna की खोज की थी , उनकी इस खोज के लिए उन्हें 1962 में Nobel पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था । Living sells के Chromosomes में पाए जाने वाले तंतुनुमा अनु को deoxyribonucleic acid या Dna भी कहते है ।

और पढ़े : GST क्या है और GST कैसे काम करता है ?

Dna में genetic गुण मौजूद होते है । Dna का आकार किसी घुमावदार सीढ़ी की कराह होता है । Dna का एक अनु चार अलग अलग कयनीकल गुड्स यानि अडेनिन , थवानीन और Cytosin से बनता है । जिन्हे Nucliotide कहते है इन nucliotidon को phosphate का एक अनु जोड़ता है। Dna हर एक जीवित कोशिका यानि living sells के लिए जरुरी होता है । Dna आम तौर पर Chromosomes के रूप में हमारे शरीर में मौजूद रहता है ।

Dna test kaise hota hai | Dna kya hai ?

अब हम जान चुके है Dna kya hai ? चलिए अब जानते है Dna test kaise hota hai ? आपको जिस सख्स की Dna test करवानी है उसके बाल , खून या फिर स्किन का Sample लगता है इसके अलावा आप Dna test होने वाली ब्यक्ति का गालो के निचे से ब्रश हितना नमूना भी ले सकते है । mouth wash के जरिये भी मुँह के अंदर के sell जमा किये जा सकते है । इन samples की जाँच करने वाली Recognized laboratory है जो 10000 से लेकर 40000 रूपए तक लेती है Dna test करने के लिए।

Dna test की जाँच की report 15 दिन के अंदर पूरी हो जाती है मानव जिनो में 46 Chromoshomes मौजूद होते है जिनमे Genetic की Basic unit है जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक Transfer होती है मतलब की इसमें आपके Genetic properties की सारी जानकारी मौजूद होती है। जिससे ये पता चल जाता है की आपके आने वाले पीढ़ियों को बालों का रंग आँखों का रंग कैसा होगा इसके अलावा उन्हें आने वाले समय में कौन कौन सी बीमारी हो सकती है इसका भी पता चल जाता है।

और पढ़े : लहसुन खाने फायदे क्या है जाने

इसी वजह से कहते है की इंसान का Dna अमर रहता है यानि Dna कभी मरता नहीं है। अगर किसी के dna में चेंज पाया जाता है तो उसे Mutation कहते है यह Change sells में मौजूद किसी दोस के वजह से पैदा होती है या फिर UV Radiation की वजह से होता है इसके अलावा किस Chemical eliments या Virus की वजह से भी ये हो सकता है। पहले जब किसी बच्चे पर जब सक होता था तो लड़की से गंगाजल पर गीता पर या फिर मंदिर में कसम खिलाई जाती थी क्या ये बच्चा मेरा है अगर लड़की कसम खा भी लेती थी उसके बाद में भी मन में कही न कहि सनका रहती थी की क्या ये बच्चा मेरा है या किसी और का ।

लेकिन अब Dna test कराकर आप ये Confirm कर सकते है की होने वाला बच्चा आपका है या नहीं तो दोस्तों आज आपने जाना की Dna kya hai और Dna test kese hota hai ? आशा करते है आपकी Confusion जो Dna के बारे में जो थी अब क्लियर हो गयी होगी और आप जान गए होंगे की Dna kya hai . अगर आपको कोई और Doughts है Dna kya hai इसके ऊपर तो आप हमें Comment जरूर करे और हम आपको जरूर बताने की कोशिस करेंगे Dna kya hai.

Leave a Comment