Khanshi Ki Dawa | खांसी का घरेलु उपचार
Khanshi Ki Dawa – खांसी का घरेलु उपचार : आज हम जानेंगे की खांसी का घरेलु उपचार क्या है और हम खांसी को किस तरह से ठीक कर सकते है। हम आज खांसी का घरेलु उपचार बताएँगे और खांसी की दवा बताएँगे। आज हम खासी के घरेलु उपाय पर चर्चा करेंगे। साथ ही में खांसी का इलाज बताऊंगा जिससे आपकी खांसी को जरूर आराम मिलेगा।
दोस्तों हम कभी बहार का खाना या फिर कई जगह का पानी एक साथ पीते है तो हमें खांसी की सिखयात हो सकती है। यह ज्यादा ठन्डे पानी पिने से भी हो सकती है। खांसी हमें बारिश के पानी में भीगने से भी बहुत ही जल्दी हो जाती है तो इसके लिए हम Allopathy की Medicines का सेवन करते है लेकिन मई आपको बता दू की हमारे भारत में बहुत से बड़े बड़े बीमारी का इलाज जड़ी बूटी और योग से हो जाती है बस जरुरत है हमें सही जानकारी की जिससे जरिये हम Allopathy की medicines के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव से बच सकते है आज में आपको बताऊंगा की किस तरह से आप अपने घर पर उपलब्ध सामग्री से खांसी का इलाज कर सकते है और इन सब नुस्को से आपको कही न कही लॉन्ग टर्म में फायदा ही होगा।
khasi ka gharelu upay

खांसी का घरेलु उपाय बहुत ही है लेकिन मई आज आपको बहुत ही बेहतरीन नुस्खा बताऊंगा जो असल में काम करती है और आपकी खांसी को ठीक करती है। Allopathy के मुकाबले हमारे देशी नुस्के कभी जल्दी काम करते है तो कभी बहुत देरी से लेकिन काम करते है अगर आपकी खांसी बहुत ही ज्यादा और लम्बे समय से है तब आप doctor की सलाह जरूर ले या फिर आपकी खांसी अभी अभी सुरु हुयी है तो आप मेरे बताये गए नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते है। में आज खांसी का इलाज के बारे में में मैआपको बहुत से कारगर नुस्के बताऊंगा तो कृपया हर नुश्खे को ध्यान से पढ़े तभी इस्तेमाल करे। खांसी का रामवाण इलाज तुलसी का काढ़ा
खांसी का रामवाण इलाज तुलसी का काढ़ा
दोस्तों आपको तुलसी का काढ़ा बहुत ही फायदेमंद रहेगा अगर आपको बहुत ही जायदा खशी है टी यह तुलसी का काढ़ा कोई मामूली काढ़ा नहीं है इसमें हमबहुत से चीजे मिलाने वाले है जो जल्द ही हमारे खासी को काम कर सकते है और जार से भी ख़तम कर देंगे। तुलसी का जादुई काढ़ा बनाने के लिए सबसे पहले आप निचे दी गयी सामग्री का जुटाव कर ले।
और पढ़े : Youtube channel बनाकर पैसे कमाए
- 15-20 तुलसी का पत्ता अगर काली तुलसी है तो बेहतर है.
- 15-20 काला मरीच के दाने .
- 5 इलाइची के दाने जो स्वाद के लिए बिहार है.
- आधा इंच कटी हुई अदरक.
- एक गिलास पानी और एक बर्तन इन सबको गरम करने के लिए .
- एक चम्मच सहद अगर आपको सुखी खशी है तो.

ऊपर दिए गए सारी सामग्री एकत्रित हो जाने के बाद आप आप इन सब को एक पतीले में डालकर और उसमे 1 गिलास पानी डालकर धीमी आंच पर कुछ देर गरम कर ले और जब पानी का रंग बदलकर काला हो जाये तब आप चूल्हे को बंद कर दे और थोड़ा ठंडा कर ले जैसा ही थोड़ा ठंडा हो जाये तब आप इसमें सहद दाल दे यद् रहे जब आप सहद डाल रहे है तब पानी का का तापमान न ज्यादा गरम होना चाहिए और न ही ज्यादा ठंडा होना चाहिए।
अब आप इन सभी मिश्रण को छलनी से छान ले और एक गिलास में भर कर पर ली ऐसे ही आप कुछ दिन तुलसी का जादुई काढ़ा बनाकर पिएंगे तो आपकी खांसी बहुत ही जल्द ख़तम हो जाएगी। आप इसे दिनमे दो बार पि सकते हैं 8 घंटे की छूट लेकर अगर आपको बवासीर की बीमारी है तो आप इसमें अदरक की मात्रा काम करदे या फिर अदरक को नहीं डाले । यह था तुलसी का जादुई काढ़ा जिससे आप अपने खांसी का इलाज कर सकते है ।
sukhi khasi ka ilaj
सबसे ज्यादा परेशां करती है सुखी खासी क्युकी जब हम खासते है तब बस अजीब तरह की आवाज निकलती है और इसका असर सीधे हमारे पेट पर पड़ता है जिसके कारन हमारा पेट बहुत ही दुखने भी लखता है तो आज मई आपको सुखी खांसी का इलाज बताने वाला हु जिसके जरिये आप सुखी खांसी का इलाज कर सकते है यह बिलकुल घरेलु नुस्खा है तो कोई भी side effect नहीं है हमारे घरेलु नुस्के का।
और पढ़े : UPI id क्या होता है ?
गरम हल्दी का पानी : सुखी खांसी का इलाज के आप एक गिलास में गुनगुना गरम पानी लेकर उसमे एक चम्मच सादा नमक और एक चममच हल्दी दाल दे और उसको साथ में मिलकर दिन में 3 से 4 बार गरररा करे इस मिश्रण को दिन में 3-4 बार गरारा करने के बाद जब भी आप इस मिश्रण का कर रहे है इसके ठीक 10 मिनट बाद निचे दी गयी नुस्खे का प्रयोग दिन में 3 से 4 बार करे जिसे आपकी सुखी खांसी दूर हो जाएगी। यद् रहे जब आप हल्दी वाले पानी से गरारा कर रहे है तब पानी को थोड़ी देर तक कंठ में रखे और थोड़ी सी पि जाये और थोड़े पाने से गरारा करते रहे । पानी गरम हो तभी गरारा करे ठन्डे पानी का कोई फायदा नहीं है इस नुस्के से आपके गले में हुयी सूजन और खरास से आराम मिलेगी और दिन में 3 से 4 बार हल्दी पानी से गरारा करने से आपके गले की सूजन और खरास मिट जाएगी।

अब आपको एक अदरक का टुकड़ा लेना है और उसे अच्छे से पीस लेना है जिससे अदरक का Paste बन जाये तब उस अदरक के पेस्ट को छलनी में डालकर चममच के मदद से दबाकर उसका रास एक छोटी सी Plate में निकल ले अगर अदरक में रस नहीं है तो तो दो दिन चम्मच पानी डालकर छलनी से रस निकल ले। अब अदरक के रस को हल्का गुनगुना गरम कर ले फिर उसमे आधा चम्मच काली मिर्च और एक से दो चम्मच सहा डालकर मिल ले और इस मिश्रण को हल्दी के पानी से गरारा करने के 10 मिनट बाद दिनमे 3 से 4 बार इसका सेवन करे अगर आपको यह ज्यादा गाढ़ा लगे तो आप इसमें थोड़ा शहद की मात्रा को बढ़ा सकते है।
और पढ़े : अपने नाम का Ringtone बनाना सीखे
कुछ इस तरह से हल्दी के पानी से गरारा और अदरक के रस में काली मिर्च का powder और सहद मिलकर पिने से आपकी सुखी खशी 2 से 3 दिनमे गायब हो जाएगी और आप आसानी से अपने खासी का इलाज घर पर ही कर लेंगे।
khashi ki dawa
खशी की बहुत साड़ी दवाये और cough serup available है बाजार में जो की आपको कोई भी Medicine store पर मिल जायेगा लेकिन आयुर्बेद जैसा दवाई कोई भी नहीं है क्युकी आयुर्वेद में किसी भी दवाई का side effects नहीं होता है और आयुर्वेद कोई भी बीमारी को जड़ से ख़तम करता है आज में कुछ ऐसे ही खासी की दवाई को लेकर आया हु आपके लिए।

खांसी का दवा Allopathy में बहुत है और अच्छे काम भी करते है लेकिन Allopathy के दवाई और Serups का हमारे शरीर पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है और कुछ दिन पहले यह भी खबर आयी थी की खांसी की Syrup पिने से Canada में एक बच्चे कीमौत हो गयी थी । अगर आप Pregnent woman है तो आप Allopathy का उपयोग न करे तो ही बेहतर होता है क्युकी इसका प्रभाव सीधे आपके बच्चे पर पड़ता है जिससे आपके आने वाले संतान में किसी भी तरह की कमी हो सकती है । आप जयादा से ज्यादा आयुर्वेद से जुड़े रहे।
और पढ़े : IP address क्या होता है ?
आज में खासी का रामवाण दवाई लेकर आया हु जो Patanjali का Divya Swasari Pravahi जो आपको किसी भी पतंजलि की दुकान में मिल जायेगा दोस्तों यह Patanjali का Product है जो की गले की हर प्रकार के समस्या के लिए फायदेमंद है यह बहुत ही फ़ायदेमं है सुखी खांसी के लिए , बलगम वाली खांसी के लिए, गले में सूजन के लिए, गले में खरास के लिए, और भी इसके बहुत फायदे है तो आप इसका उपयोग जरूर करे।
आप इस खांसी के दवा को किसी भी पतंजलि स्टोर पर जाकर खरीद सकते है या फिर आप इसे अमेज़न से भी खरीद सकते है इसको अगर आप अमेज़न से खरीदना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे। आप जब इसको खरीद ले तो इसको अपनी उम्र के हिसाब से उपयोग करे जसिके बारे में जहा से खरीद रहे है वह से पूछताछ कर सकते है या फिर किसी भी patanjali store पर जाकर पूछ सकते है।
आज के इस पोस्ट में हमने जाना की हम किस तरह से अपने घर पर उपलब्ध सामग्री से अपने खांसी का इलाज कर सकते है और चाहे वो सुखी खांसी हो या बलगम वाली खांसी हमें दोनों ही खांसी का घरेलु उपचार आपको बताया है जिसका आप प्रयोग जरूर करे। साथ ही मैंने खांसी के लिए आयुर्वेदिक दवा Patanjali का Divya Swasari Pravahi के बारे में भी आपको बताया जिससे आपको कितने फायदे है उसके बारे में भी मेने आपको बताया। आशा करते है की आपको आजका यह नुस्खा पसंद आया होगा और हमारे आयुर्वेद का यह न नुस्खा आपके खांसी का इलाज अच्छे से कर देगा।
खांसी का इलाज घरेलू
खांसी एक सामान्य समस्या है जो ठंडी में या अन्य तत्वों से हो सकती है। यहाँ कुछ घरेलू उपाय हैं जो खांसी को ठीक करने में मदद कर सकते हैं:
- अदरक का रस (Ginger Juice): अदरक का ताजा रस बनाएं और उसमें शहद मिलाकर पीने से खांसी में राहत मिलती है।
- हल्दी और दूध (Turmeric and Milk): एक चमच ताजी हल्दी को गरम दूध में मिलाकर पीने से खांसी में लाभ हो सकता है।
- शहद (Honey): शहद में अंगूर का रस मिलाकर खांसी में आराम मिल सकता है।
- लौंग (Clove): लौंग को चबाने से खांसी में राहत मिल सकती है।
- पुदीना की चाय (Peppermint Tea): पुदीना की चाय खांसी को शांत करने में मदद कर सकती है।
- निम्बू का रस (Lemon Juice): निम्बू के रस में शहद और नमक मिलाकर पीने से खांसी में लाभ हो सकता है।
- गरम पानी (Warm Water): गरम पानी को ताजा नींबू के रस और शहद के साथ मिलाकर पीने से खांसी में आराम हो सकता है।
यदि खांसी लंबे समय तक बनी रहती है या और गंभीर है, तो डॉक्टर सलाह जरूर लेनी चाहिए। वे सही उपयोग और मात्रा की सलाह देंगे।